छोटी दरूद शरीफ हिंदी में
अस्सलाम वालेकुम प्यारे दोस्तों | आप सब मोमिनो की तरफ से सबसे पहले प्यारे नबी की आल पर दरूद और पर सलाम पेश करेंगे अल्लाह ताला अपने बंदों से फरमाता है कि जिसने मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से मोहब्बत की उसने मुझे खुदा से मोहब्बत की | आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम अपने प्यारे नबी पर हिंदी में सबसे छोटा और आसानी से पढ़े जाने वाला दरूद शरीफ पेश करेंगे |
हम सब मुस्तफा के चाहने वाले हमारे नबी पर अल्लाह की राह में दुरुद पेश करते हैं | जो शख्स रसूल अल्लाह की शान में दरूद पेश करता है उसकी जिंदगी और आखिरत दोनों ही बेहतरीन हो जाती है |
सबसे छोटा और आसानी से पढ़े जाने वाला दुरूद शरीफ
बिस्मिल्लाह रहमान रहीम
सल्लल्लाहू अला मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम
प्यारे दोस्तों यह सबसे छोटा और आसानी से पढ़े जाने वाला दरूद है | हम बेहद आसानी से इस छोटे और आसानी से पढ़े जाने वाले दरूद को हिंदी में पढ़ सकते हैं | और दिए गए इमेज को डाउनलोड भी कर सकते हैं जिससे हम जब भी आप फोन की गैलरी ओपन करेंगे तो यह फोटो आपके सामने आएगा जिससे दुरूद शरीफ को याद करने में आसानी होगी | ऐसे ही प्यारे दोस्तों हमारे रसूल अल्लाह की शान में काफी सारे दुरूद पेश किए जाते हैं जिसमें से दरूदे इब्राहिम भी एक अफजल दुरुद है |
दुरूद इब्राहिम हिंदी में
दरूद इब्राहिम शरीफ नमाज में पढ़े जाने वाला दुरूद है दुरूद इब्राहिम की काफी सारी फजीलत हैं | दरूदे इब्राहिम मुस्तफा जाने रहमत सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर भेजे जाने वाला अफजल दुरुद है | इस आर्टिकल के माध्यम से हम अपने नबी पर दुरूद इब्राहिम हिंदी में पेश करेंगे |
प्यारे दोस्तों आप यह इमेज डाउनलोड भी कर सकते हैं जिससे आप अपना फोन जब भी इस्तेमाल करेंगे तो यह फोटो आपके सामने आएगा जिससे आपको बेहद ही आसानी से हिंदी में दुरूद इब्राहिम हिफज हो जाएगा |
तो मोमिनो आज हमने हिंदी में आसानी से अपने मुस्तफा जाने रहमत सल्लल्लाहो वाले वसल्लम पर दुरूद पेश किया |ऐसे ही मालूमात के लिएआप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं और अपनी इस्लामिक नॉलेजको बढ़ा सकते हैं |और आगे अपने दोस्तों और अजीज में शेयर करके मुस्तफा पर दुरूद पेश कर सकते हैं