Ayatul Kursi in Hindi आयतल कुर्सी के फायदे

 Ayatul Kursi in Hindi आयतल कुर्सी के फायदे 

अल्लाह ने कुरान के अंदर शिफा रखी है | आज आप पढ़ेंगे हिंदी में Ayatul Kursi , आयतल कुर्सी के पढ़ने के बहुत सारे फायदे हैं और बहुत बड़ा सबब भी है |


अस्सलाम वालेकुम दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से अतल कुर्सी पड़ेंगे हिंदी में | बहुत सारे लोग हिंदी में कुरान को पढ़ना चाहते हैं और कुछ लोगों को कुरान की आयतें याद नहीं होती हैं आप हिंदी में पढ़ सकते हो | 




Ayatul Kursi in Hindi 

अल्लाहु ला इलाहा इल्लाहू अल हय्युल कय्यूम ला तअ'खुजुहू सिनतुव वला नौम लहू मा फिस सामावाति वमा फ़िल अर्ज़ मन ज़ल लज़ी यश फ़ऊ इन्दहू इल्ला बि इजनिह यअलमु मा बैना अयदी हिम वमा खल्फहुम वला युहीतूना बिश्य इम मिन इल्मिही इल्ला बिमा शा अ वसिअ कुरसिय्यु हुस समावति वल अर्ज़ वला यऊ दुहू हिफ्जुहुमा वहुवल अलिय्युल अज़ीम | 


आयतल कुर्सी के फायदे 

हिंदी तर्जुमे

शुरु अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान और बहुत ज्यादा रहम करने वाला हैं अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं, अल्लाह ही हमेशा जिंदा और बाकी रहने वाला है न उसको ऊंघ आती है और न ही नींद, जो कुछ भी आसमानों पर है और जो भी ज़मीन पर है सब अल्लाह ही का है, कौन है जो बिना अल्लाह कि इजाज़त के उसकी सिफारिश कर सके, अल्लाह उन्हे भी जानता है जो मख्लूकात के सामने है और उसे भी जो उन से ओझल है, बन्दे उसके इल्म का ज़रा भी इहाता नहीं कर सकते सिवाए उन बातों के इल्म के जो खुद अल्लाह देना चाहे, उसकी (हुकूमत) की कुर्सी ज़मीन और असमान को घेरे हुए है, ज़मीनों आसमान की हिफाज़त उसपर दुशवार नहीं वह बहुत बलंद और अज़ीम ज़ात है | 




आयतल कुर्सी हिंदी में याद करें 

अगर आप आयतल कुर्सी याद करना चाहते हैं तो इस इमेज को अपने फोन में डाउनलोड कर लीजिए यह ऑप्शन आपके लिए बेहद अच्छा है इस इमेज को डाउनलोड करने से होगा यह कि आप बहुत जल्दी आसानी से आयतल कुर्सी को याद कर सकते हैं | 


इसे भी पढ़ें 

  1. अजान के बाद की दुआ हिंदी में अरबी में

  2. रोजा रखने की दुआ Hindi

  3. रोजी की दुआ हिंदी में

अल्हम्दुलिल्लाह यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो व्हाट्सएप पर शेयर करें अपने दोस्तों के साथ इसी तरह की पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं बैल आइकन पर क्लिक करके |


दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने