सपने में गड्ढे में गिरते हुए देखना, सपने में किसी दूसरे को गिरते हुए देखना: sapne mein gadde main girte hue dekhna|

 सपने में गड्ढे में गिरते हुए देखना

अगर कोई व्यक्ति सपने में गड्ढे में गिरते हुए देखा है तो यह सपना किस प्रकार से कैसे माना जाता है इसकी क्या ताबीर आती है तो आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए बताने वाले हैं कि अगर आप सपने में गड्ढे में गिरते हुए खुद को देखते हैं या फिर किसी दूसरे को देखते हैं या फिर अपने दोस्त को देखते हैं तो इसकी क्या ताबीर निकाल कर आती है आइए जानते हैं|


प्यारी बहनों भाइयों सपने देखना तो एक आम बात है हम सब नींद में अक्सर सपने देखते हैं और सपनों के अलग-अलग मायने होते हैं यानी के सपनों को कई तरह से हम समझ सकते हैं और हमें सपने बहुत सारी घटनाओं के बारे में भी इशारा करते हैं कुछ सपने ऐसे होते हैं कि हमें आने वाले समय के लिए दर्शाता है|


सपने में गड्ढे में गिरते हुए देखना



सपने में खाई में गिरते हुए देखना

सपने में खाई में गिरते हुए देखना इसकी ताबीर यह है आपके आने वाले जीवन के कई शुभ संकेत नहीं है हो सकते हैं आने वाले जीवन में आपके हाथ ना कामयाबी लग सकती है फिर चाहे वह काम में हो पढ़ाई में हो या प्यार में या परिवार एक हो आपकी हार इन सभी जगह हो सकती है इसलिए सावधान रहना चाहिए|



सपने में किसी के द्वारा खाई में गिरना

यह सपना आपके लिए एक अश्वघोष संदेश आपके आने वाले जीवन के लिए लेकर आता है यदि आप ऐसा सपना देखते हैं तो आपको भविष्य में कोई ना कोई अवश्य धोखा देगा यह सपना आपसी लड़ाई कभी सूचक माना जा सकता है आपका  किसी परिचय के साथ झगड़ा भी हो सकता है|


सपने में किसी को खाई में धक्का देना

यदि आप सपने में किसी को खाई में धक्का देते हैं तो आपको बता देंगे एक अच्छा सपना है इस सपने का अर्थ है कि आने वाले जीवन में आपको कामयाबी हाथ लगेगी फिर चाहे आप कोई भी कार्य करते हो इसके अनुसार आपका धन की प्राप्ति भी हो सकती है


सपने में गड्ढे में गिरते हुए देखना



सपने में दोस्त का खाई में गिरना

यदि आप अपने मित्र या दोस्त को खाई से गिरता हुए देखते हैं तो आपको बता दें आने वाले समय में आपको उस मित्र या किसी को मित्र के द्वारा धोखा खा सकते हैं इसलिए बेहतर होगा ऐसा सपना आने पर  दोस्तों से सतर्क रहें|


सपने में अपने प्यार को खाई से गिरते देखना

यह सपना एक अटूट प्यार का सपना माना जाता है यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड बीवी या किसी से प्यार करते हैं उसको खाई से गिरता देखते हैं तो आपको बता दें आने वाले जीवन में आपको सच्चा प्यार करने वाला साथ जरूर मिलेगा या मैं आपके आसपास भी हो सकता है|


सपने में घाटी देखना

अगर कोई सपने में किसी ऐसी गहरी खाई या घाटी को देखता है जिसमें हरे भरे पेड़ भी हो और वह ग्रीनरी से भरपूर हो तो यह सपना इसी बात की ओर संकेत करता है कि आपके अंदर गहरे में कुछ ऐसा टैलेंट छुपा है जिसका आपको अभी पता नहीं है लेकिन आपको उसको अभी खोजने की जरूरत है जो आपकी सारी परेशानियों का हल आपको दे सकता है|


हम उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह सपनों से जुड़ी हुई जानकारी काफी पसंद आई होगी अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो हमारी इस पोस्ट को व्हाट्सएप पर ज्यादा से ज्यादा जरूर शेयर करें ताकि लोग जान पाए इसकी ताबीर शुक्रिया
दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने