सफर की दुआ हिंदी में
मेरे प्यारे बहनों भाइयों जब भी सफर का इरादा करो तो यह सफर की दुआ जरूर पढ़ लिया करो क्योंकि इसकी बेशुमार फजीलत हैं बहुत सारे लोग इस बात को नजरअंदाज करते हैं लेकिन शायद आप जानते नहीं है कि सफर की दुआ के कितने फायदे होते हैं
सफर की दुआ सफर में पढ़ लेने से आने वाली हर मुसीबत और तकलीफ टल जाती है और मुसाफिर परेशानी से भी बच जाता है और अल्लाह ताला के हिस्सा अमन में रहता है तो चलिए देखते हैं कि सफर की दुआको और सफर की दुआ का तरीका|
सफर की दुआ अरबी में:-
سُبْحَانَ الَّذِي سَخَّرَ لَنَا هَذَا وَمَا كُنَّا لَهُ مُقْرِنِينَ وَإِنَّا إِلَى رَبِّنَا لَمُنْقَلِبُونَ
“Subhaan allazi sakhkhara lana haaza wa ma kunna lahu muqrineen wa inna ila Rabbina lamunqaliboon.’’
सफर की दुआ हिंदी में:-
सुब्हानल्लज़ी सख्खर लना हाज़ा वमा कुन्ना लहू मुक़रिनीन, व इन्ना इला रब्बीना लमुनक़लिबुन |
फजीलत: यह दुआ पढ़ लेने से आपको सफर में कोई भी मुसीबत नहीं आएगी और सफर में आसानी होगी
तर्जुमा:-
ए अल्लाह तेरी ही मदद से हमला करता हूं और तेरी ही मदद से फिरता हूं और तेरी ही मदद से चलता हूं |
सफर से वापसी पर यह दुआ पढ़े:-
आएबुना ताईबुना आबिदूना ली रब्बिना हामीदुन|
तर्जुमा:-
हम सफर से आने वाले हैं तौबा करने वाले हैं इबादत करने वाले हैं अपने परवरदिगार की हम्द करने वाले हैं
तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह इस्लामी जानकारी और सफर की दुआ मालूम हो गई होगी अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें शुक्रिया