पैसे में बरकत के लिए वजीफा हिंदी में
अस्सलाम वालेकुम प्यारे मुसलमान बहनों भाइयों आज के इस पैगाम के अंदर हम आपको पैसे में बरकत की दुआ बताने वाले हैं यह दुआ हम आपको हिंदी में अरबी में दोनों में बताएंगे दोस्तों आज के वक्त में हर शख्स पैसे के पीछे भागता रहता है लेकिन लोग चाहे जितना भी पैसा कमा ले उनको हमेशा कम ही लगता है क्योंकि पैसे में बरकत ही नहीं होती है लेकिन अगर आप अपने रोजी में अल्लाह ताला को शामिल करेंगे तो बेशक आपकी कमाई में बरकत ही बरकत होगी |
और आपको थोड़ा सा पैसा भी पूरा पड़ेगा अगर आपको पैसे में बरकत की दुआ नहीं आती है तो आप इस पैगाम के अंदर उसे दुआ को याद कर सकते हैं अगर आपको अरबी नहीं आती है तो आप हिंदी में भी दुआ को याद कर सकते हैं अगर आपको अरबी नहीं आती है तो आप हिंदी में भी दुआ को याद कर सकते हैं चाहिए हम आपको बताते हैं चलिए हम आपको बताते हैं|
पैसों में बरकत के लिए वजीफा
पैसों में बरकत के लिए वजीफा आपको कुछ इस तरीके से इस पर अमल करना है इससे आपके पैसों में बरकत ही बरकत होगी|
आप इस वजीफा को हर नमाज के बाद करें|
सबसे पहले 21 मर्तबा दरूद शरीफ पढ़े|
उसके बाद 1400 मर्तबा “ya wahabu”
फिर आखिर में 21 मर्तबा दरूद शरीफ पढ़े |
और अल्लाह तबारक बात अल्लाह से अपनी रोजी के लिए दुआ करें |
इंशाल्लाह आपकी जो भी दुआ होगी वह जरूर कबूल होगी और आपके पैसों में बरकत ही बरकत होगी एक बार आप इसका अमल करें फिर आपको खुद ही बदलाव नजर आएगा|
पैसों में बरकत की दुआ अरबी में
यह दुआ पढ़ने से इंशाल्लाह अल्लाह ने चाहा तो आपकी रोजी में बरकत ही बरकत होगी आप इस दुआ को पढ़े यह दुआ अरबी में है अगर आपको अरबी आती है तो आप इस दुआ को अरबी में ही याद करें|
पैसों में बरकत की दुआ हिंदी में
पैसों में बरकत की दुआ हिंदी में अगर आपको अरबी में याद नहीं हो रही है तो आप इस दुआ को हिंदी में भी याद कर सकते हैं|
यह surat ज्यादा बड़ी नहीं है काफी छोटी सी surat है आप इस दुआ को याद करें इंशा अल्लाह आपकी रोजी में बरकत होगी|
इस पैगाम के अंदर अगर हमसे लिखने में या फिर आपके सुनने में कोई भी गलती हुई हो तो अल्लाह ताला हमें माफ करें और आपको इस चीज पर अमल करने की तौफीक अता फरमाए आमीन अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को व्हाट्सएप पर शेयर करें जज़ाक अल्लाह खैर