ख्वाब की ताबीर अपनी शादी देखना
ख्वाबों का जहां अनोखा और गहरा होता है ख्वाब में अपनी शादी देखना एक मुख्तलिफ और खास हालात का इशारा हो सकता है शादी इंसानी जिंदगी का एक बड़ा और खुशी से भरपूर वक्त होता है इसलिए उसे ख्वाब में देखना कुछ खास होता है
अगर आप भी ख्वाब में अपनी शादी देखते हैं खुशी के लिए बयान हो सकता है
लेकिन यह ख्वाब कभी-कभी डर और हाफ का भी इशारा कर सकता है
जैसे नई जिम्मेदारियां से जुड़ी चुनौतियों या बदलने वाली माहौल की तरफ इशारा करता है
तो आईए जानते हैं कि अगर आप ख्वाब में अपनी शादी देखते हैं तो उसकी क्या ताबीर आती है
वैसे ख्वाब में अपनी शादी देखना अक्सर नए जज्बे और तजुर्बे का इशारा हो सकता है यह हौसला और नए रिश्तों की तरफ इशारा भी कर सकता है इस तरह का ख्वाब इंसानी जिंदगी के आने वाले बादलों को दुरुस्त करने का बयान करता है
ख्वाब में अपनी शादी देखना
ख्वाब में शादी देखने का क्या मतलब होता है अगर कोई शादीशुदा मर्द ख्वाब में देख उसने किसी औरत से शादी की है तो वह इज्जत और बुजुर्ग की जाएगी अगर कोई कुंवारा मर्द ख्वाब में देखें कि उसने किसी औरत से शादी की है तो वह किसी मालदार औरत से निकाह करेगा|
अगर कोई देखे कि उसकी शादी होने वाली है लेकिन शादी होते नहीं देखी तो उसके लिए मौत का खौफ है यह भी हो सकता है कोई आदमी उसकी वजह से मर जाए|
अगर कोई ख्वाब में देखें कि उसने किसी और से शादी की है लेकिन औरत को नहीं देखा और ना उसका नाम जानता है इसका मतलब है उसके मरने का वक्त करीब आ चुका है अगर किसी ने ख्वाब में देखा कि उसने अपनी बीवी को तलाक दी है तो इसका मतलब है उसकी इज्जत और शराफत खत्म हो जाएगी
अगर कोई देखे कि उसने मुर्दा और से निकाह किया है और उसके साथ हमबिस्तर भी की है इसका मतलब है उसे मुर्दा औरत की जायदाद और माल से उसको कुछ हासिल होगा अगर उसके साथ जीना नहीं किया है यानी हमबिस्तरी नहीं की है तो उसको मुर्दा औरत के मन से बहुत थोड़ा सामान हासिल होगा
अगर कोई देखे कि वह दुल्हन को घर में लाया है और उसके साथ सोया है तो वह बुजुर्ग ही पाएगा और जिस चीज का वह मालिक नहीं है उसका मालिक हो जाएगा अगर शोहर वाली औरत ख्वाब में देखे कि उसका दूसरा शौहर और शादी को नहीं देखा तो यह इज्जत शराफत और माल बढ़ाने की तरफ इशारा है |
सपने में किसी दूसरे की शादी देखना
अगर सपने में किसी और की शादी आप देखते हैं ऐसा सपना यदि आपने देखा है तो यह सपना भी अशुभ माना जाता है इस सपने का मतलब होता है कि आप ऐसा सपना देख रहे हैं तो आप किसी भी रोग से पीड़ित हो सकते हैं कुंवारा लड़का हो या लड़की या फिर विवाहित स्त्री हो या पुरुष अगर सपने में किसी की शादी देखना कैसा होता है तो यह शुभ फल नहीं देता|
हम उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह ख्वाबों से जुड़ी हुई जानकारी काफी पसंद आई होगी अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई है तो हमारी इस पोस्ट को लाइक कमेंट और शेयर करना ना भूले धन्यवाद