Khana khane ke adaab
खाना अल्लाह ताला की बहुत ही लजीज नेमत है खाना अगर सुन्नतों के मुताबिक खाया जाए तो हमें पेट भरने के साथ-साथ सवाब भी मिलता है इसलिए हम इस पोस्ट के जरिए आज आपको बताएंगे कि खाना खाने की कौन-कौन सी सुन्नत है कि खाना सुन्नत के मुताबिक खाने से सवाब मिलता है तो आपको इसकी आदत डालनी चाहिए
हमें खाना खाने की सुन्नत और आदाब भी जरूर मालूम होना चाहिए खाने के बगैर चारा नहीं लिया जाए इसे अदब से एहतराम से इस्तेमाल में लाना इंसानी फर्ज है जो शख्स खाना खाने की कदर करता है इसे रिस्क में इजाफा होता है|
Khana khane ki 14 sunnat in Hindi
दस्तरखान बिछाना
दोनों हाथ गट्टू तक धोना
बिस्मिल्लाह पढ़ना बुलंद आवाज से
بِسْمِ اللّٰہِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِیۡمِ
दाहिने हाथ से खाना खाना
अपने सामने खाना अगर तश्तरी कई किस्म की चीज है हो तो जो पसंद हो वह खाएं किसी का हाथ बढ़ रहा है तो अपना हाथ रोक ले
तीन उंगलियों से खाना
अगर लुकमा गिर जाए तो उठा कर खा लेना
खाने में अब ना लगाना
टेक लगाकर खाना नहीं खाना
प्याली या तश्तरी को उंगलियों से चैट कर साफ करना
खाने के बाद की दुआ पढ़ना
اَلْحَمْدُ لِلّٰہِ الَّذِیْ اَطْعَمَنَا
وَسَقَانَا وَجَعَلَنَا مُسْلِمِیْنَ
तर्जुमा हिंदी में:-
सब तारीफ अल्लाह के लिए हैं जिसने हमें खिलाया और पिलाया और मुसलमान बनाया
12. पहले दस्तरखान उठाना फिर खुद उठना|
13. दोनों हाथ धोना
14. कुल्ली करना
15. अगर शुरू में बिस्मिल्लाह पढ़ना भूल जाएं तो यह पढ़ें—
بِسْمِ اللّٰہِ اَوَّلَہ وَاٰخِرَہ۔
आपने इस प्रोग्राम में बहुत ही जरूरी इल्म हासिल किया जिसमें आपने खाना खाने की सुन्नत जाना यानी यह आपको जरूर अच्छा लगा होगा हम उम्मीद करते हैं अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो हमारी इस पोस्ट को व्हाट्सएप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें शुक्रिया