अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना in Hindi
हम जानते हैं कि हमारे जीवन यानी की जिंदगी में हमेशा अच्छे स्वास्थ्य का हम लोग वादा नहीं कर सकते धन के साथ जो आता है और जाता है जिससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अल्लाह का दिया हुआ एक तोहफा है और इसलिए हमेशा हमें उसे याद रखना और उसके लिए दुआ की मदद लेना समझदारी है
इसलिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं अच्छी सेहत के लिए सबसे अच्छी दुआ
अगर किसी की तबीयत खराब है या कोई बीमारी है तो उसके लिए हम अमल बताते हैं चाहे किसी भी तरह की बीमारी हो यह दुआ अगर आप पढ़ेंगे तो इंशाल्लाह बहुत जल्द सेहत हासिल होगी
अच्छी सेहत के लिए दुआ:-
اللّهُـمَّ عافِـني في بَدَنـي , اللّهُـمَّ عافِـني في سَمْـعي , ال لّهُـمَّ عافِـني في بَصَـري, لا إلهَ إلاّ أَنْـتَ. اللّهُـمَّ إِنّـي أَعـوذُبِكَ مِنَ الْكُـفر , وَالفَـقْر , وَأَعـ
अच्छी सेहत के लिए दुआ हिंदी में:-
अल्लाहुम्मा 'आफ़ीनी फ़ी बदानी, अल्लाहुम्मा 'आफ़ीनी फ़ी समी', अल्लाहुम्मा 'आफ़ीनी फ़ी बसरी, ला 'इलाहा' इल्ला 'अन्ता। अल्लाहुम्मा 'इन्नी' ए 'ओथु बिका मीनल-कुफरी, वलफकरी, वा 'ए' ओथु बिका मिन 'अथाबिल-काबरी, ला 'इलाहा' 39;इल्ला 'अंता.
तर्जुमा हिंदी मैं:-
हे अल्लाह, मुझे मेरे शरीर में स्वस्थ बना दे। हे अल्लाह, मेरी सुनने की क्षमता मेरे लिए सुरक्षित रख। हे अल्लाह, मेरी दृष्टि को मेरे लिए सुरक्षित रख। आपके अलावा कोई भी पूजा के योग्य नहीं है। हे अल्लाह, मैं अविश्वास और गरीबी से तेरी शरण चाहता हूं और कब्र की यातना से तेरी शरण चाहता हूं। आपके सिवा कोई भी पूजा के योग्य नहीं है।
मेरे मुस्लिम बहनों और भाइयों मैं यह दुआ आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए दे रहा हूं आप इस दुआ को सुबह और शाम तीन-तीन मर्तबा पढ़ें
अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक छोटी दुआ:-
कुछ लोग लंबी दुआ पढ़ने से थोड़ा बचता हैं तो हम उनके लिए लाए हैं अच्छे स्वास्थ्य के लिए छोटी दुआ अगर आप इसे पढ़ेंगे तो आप काफी फायदेमंद होगा और यह अच्छे स्वास्थ्य कभी अनुरोध करती है चलिए देखते हैं|
اللهم إني أسألك العافية
हिंदी में:-
अल्लाहुम्मा इन्नी अस'अलुकल-'अफियाह।
तर्जुमा हिंदी में:-
"हे अल्लाह, मैं आपकी सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।"
उम्मीद करती हूं आपको मेरी यह सेहत से जुड़ी हुई दुआ काफी पसंद आई होगी अगर आपको मेरी यह इस्लामी जानकारी पसंद आई है तो मेरी इस पोस्ट को व्हाट्सएप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें शुक्रिया|