लाइलाज बीमारी की दुआ, dua for incurable diseases नबी की बताई हुई बीमारी की दुआ| आज ही यह दुआ पढ़ ले इलाज बीमारी जड़ से खत्म|

 लाइलाज बीमारी की दुआ

जो शख्स किसी ऐसी बीमारी में मुब्तिला हो जो ना समझ में आने वाली हो या इलाज हो तो वह इस आयत का कसरत से पड़े इंशा अल्लाह ताला अगर आप यह दुआ पढ़ते हैं तो आपको कितनी भी लाइलाज बीमारी हो बिल्कुल खत्म हो जाएगी|


आपकी बीमारी ठीक नहीं हो पा रही है तो कुरान से बीमारी खत्म करें इंशाल्लाह आज हम आपको यह छोटा सा अमल बता रहे हैं आप यकीनन हर तरह की बीमारी से मुक्त हो जाएंगे अल्लाह का पसंदीदा कलाम और कुरान की खास आयते करीमा एक बार इस अमल को जरूर करें|


लाइलाज बीमारी की दुआ

बस आपको कुरान का एक कलाम पढ़ लेना है और हर बड़ी से बड़ी बीमारी यानी की इलाज बीमारी से भी आप महफूज रहेंगे 

लाइलाज बीमारी की दुआ dua for incurable diseases

आपको यह दुआ पढ़ने से पहले तीन मर्तबा दुरूद ए पाक पढ़ना है उसके बाद आपको 21 मर्तबा सूरह फातिहा पढ़ने है 


लाइलाज बीमारी की दुआ

तीन मर्तबा फिर से दुरूदे पाक पढ़ना है उसके बाद आपको अपनी पर दम कर देना है और यह दम किया हुआ पानी मरीज को पिलाना है और इस दम किए हुए पानी से ही मरीज को दवा खिलाए |


इंशाल्लाह ताला अल्लाह से दुआ है कि आपका हर जायज मकसद पूरा हो और हर परेशानी दूर हो आमीन अल्लाहुम्मा आमीन और हर बड़ी से बड़ी बीमारी से शिफा एक कामिल हासिल हो|


हम उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह लाइलाज बीमारी की दुआ काफी पसंद आई होगी अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा व्हाट्सएप पर शेयर जरूर करें 




दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने