दिल की घबराहट की दुआ हिंदी में अरबी में dil ki ghabrahat ki dua hindi mein arbi mein

दिल की घबराहट की दुआ हिंदी में अरबी में

आज के इस पैगाम के अंदर हम आपके लिए दिल की घबराहट बेचैनी की दुआ बताने वाले हैं अगर आपका दिल बहुत ज्यादा घबराता है एकदम से घबराहट होने लगती है और बेचैनी सी महसूस होने लगती है तो आप बिल्कुल भी परेशान ना हो हम आपके लिए दिल की तमाम परेशानी को दूर करने की दुआ बताने वाले हैं इस दुआ को पढ़ें |


यह बहुत ही आसान दुआ है आप इसे दो-तीन मर्तबा भी पढ़ेंगे तो आपको यह दुआ आसानी से याद हो जाएगी फिर कभी भी आपका दिल घबराता है या फिर आपको बेचैनी सी महसूस होती है तो आप इस दुआ को जरूर पढ़ें चलिए हम आपको बताते हैं उसे दुआ के बारे में |



दिल की घबराहट की दुआ अरबी में 


जो भी मुसलमान भाई-बहन दिल के घबराहट बेचैनी से परेशान है और डॉक्टर के इलाज से भी आपको कोई फर्क नहीं पड़ रहा है तो हम आपके लिए एक ऐसी सुकून देने वाली दुआ लेकर आए हैं जो कि पढ़ते ही आपको सुकून सा महसूस होने लगेगा|



दिल की घबराहट की दुआ हिंदी में 


इस दुआ को पढ़ने से इंशाल्लाह अल्लाह ने चाहा तो आपको कभी भी दिल की घबराहट या परेशानी कभी भी महसूस नहीं होगी लिए जानते हैं वह कौन सी मुबारक सूरह है|



दुआ पढ़ने का तरीका 


इस दुआ को पढ़ने का तरीका बहुत ही आसान है जब आप नमाज पढ़ ले तो उस जगह से उठे बगैर 11 मर्तबा दिल पर हाथ रखकर इस दुआ को पढ़ें इसलिए हमारे प्यारे नबी सल्लल्लाहो वाले वसल्लम ने फरमाया मेरी आंखों की ठंडक नमाज़ है|


इसी तरीके से आप हर नमाज के बाद 11 मर्तबा दिल पर हाथ रखकर इस दुआ को पढ़ें इंशाल्लाह अल्लाह ने चाहा तो आपकी हर परेशानी और घबराहट दूर होगी अगर आप भी इस दुआ को कम मिले यकीन से पड़ेंगे तो कभी भी आप मायूस नहीं होंगे इंशा अल्लाह आपकी हर परेशानी दूर होगी|


इस पैगाम के अंदर अगर हमसे भूल चूक में लिखने में कोई गलती हो गई हो या फिर आपके सुनने में तो अल्लाह ताला हमें माफ करें और आपको इस चीज पर अमल करने की तौफीक अता फरमाए आमीन आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज अपने दोस्तों को ज्यादा से ज्यादा व्हाट्सएप पर शेयर करें जज़ाक अल्लाह खैर


दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने