चेहरे पर खूबसूरती लाने के लिए वजीफा
प्यारे दोस्तों आज के इस पैगाम के अंदर हम आपको बताएंगे कि चेहरे पर खूबसूरती लाने के लिए कौन सी दुआ है या कौन सा वजीफा है दोस्तों खूबसूरत चेहरा जो अल्लाह की एक बहुत बड़ी नेमत है लेकिन आमतौर पर जिंदगी में हमारे चेहरे पर दाग धब्बे आ जाते हैं जिससे चेहरे का नूर खत्म हो जाता है और हम से हर एक इन दाग धब्बों को मिटाने के लिए और कुदरती खूबसूरती पाने के लिए हर तरह के जतन करता है |
तो हम आपके लिए एक ऐसा रूहानी और जिस्मानी इलाज हम आपके लिए लेकर आए हैं जो कि आपके चेहरे पर पूरा नूर होगा तो अगर आप भी इस वजीफा को जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं यहां पर इस पैगाम के अंदर हम आपके चेहरे पर खूबसूरती लाने के लिए एक वजीफा बताने वाले हैं तो आईए जानते हैं वह वजीफा क्या है |
चेहरे पर नूर लाने के लिए दुआ
चेहरे की खूबसूरती के लिए रूहानी इलाज
दुरूद शरीफ
अगर आपको भी अपने चेहरे पर नूर लाना है और अपने चेहरे को खूबसूरत बनाना है तो औरत हो या मर्द वह मेकअप करने के बजाय दुरूद शरीफ की आदत डालें और इस पर एक महीना अमल करके देख फिर आप खुद महसूस करने लगेंगे कि आपके चेहरे पर नूर की तब्दीली आई है |
और दुरूद शरीफ कसरत से पड़े आप इससे आपके चेहरे पर कुछ ही दिनों में नूर नजर आएगा क्योंकि आप इस चीज पर अमल करें आपको मेकअप की या और कुछ लगाने की चेहरे पर किसी भी चीज की जरूरत नहीं पड़ेगी इसलिए आप चेहरे की खूबसूरती के लिए आप दरूद शरीफ का अमल करें|
चेहरे की खूबसूरती के लिए जिस्मानी इलाज
जैतून का तेल
दोस्तों जैतून का तेल जैतून के फलों से निकाला जाता है और जो वजन के काम करने पर कब्ज की शिकायत होने या फिर शुगर लेवल बढ़ने और बालों की तमाम समस्याओं को समाधान का या फिर दाग धब्बे जैसी मुश्किलों से पीछा छुड़ाने दिमाग और हड्डियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है |
और यह चेहरे की के लिए बहुत ही बेहतरीन है अगर आप जैतून का तेल रात को अपने चेहरे पर लगाकर सो जाएं तो आपका चेहरा खुद बेखुद निखर जाएगा और चेहरे पर कुदरत जैसा नूर आने लगेगा|
अगर हमसे इस पर हम के अंदर बोलने में या फिर आपके सुनने में कोई गलती हुई हो तो अल्लाह ताला में माफ करें और आपको इस चीज पर अमल करने की तो फिर अता फरमाए आमीन अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज अपने दोस्तों को भी ज्यादा से ज्यादा व्हाट्सएप पर शेयर करें जज़ाक अल्लाह खैर