रोजी की दुआ हिंदी में
अगर आप भी चाहते हैं कि अल्लाह पाक आपका कारोबार में बरकत अता फरमाए और आपके दुकान में भी बरकत आए तो आप इस दुआ को पढ़ सकते हैं|
क्या आप भी रोजी-रोटी की तंगी से परेशान है क्या आपकी ज़रूरतें पूरी नहीं हो रही है और इस तंगी की वजह सही आप अपने बच्चों की जिम्मेदारियां भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं यहां हम आपके लिए रजक और रोजी का इतना बेहतरीन वजीफा लेकर आए हैं
जिस पर अमल करने के बाद इंशा अल्लाह आपकी जिंदगी में इंकलाब आ जाएगा और आपके घर की हालत पहले जैसी नहीं रहेगी बल्कि उसमें बरकत और खुशहाली का बसेरा भी होगा
कारोबार में बरकत की दुआ हिंदी में:-
आप इस दुआ को चंद दिन कसरत से पड़े इंशा अल्लाह पाक आपके हर काम में खैरो बरकत होगी|
तवक्कलतू अललहय्या अल्लज़ी ला यमूतू अल्हम्दुलिल्लाहिल्लज़ी लम यत्तखिजु वलादन अवलम यकुन लहू शरीकुन फिलमुल्की वलम यकुन लहू वलीययुम मिनज्जल्ला वकब्बराहु तकबीरा।
रोजी की दुआ अरबी में:-
تَوَ کَّلٌٌٌتُ عَلَی الٌحَیِّ الَزِیٌ لاَ یَمُوٌتُ اَلٌحَمٌدُ لِلّٰہِ الَّزِیٌ لَمٌ یَتَّخِزٌ وَلَدًا اوَّ لَمٌ یَکُنٌ لَّہٗ شَرِیٌکُٔ فِی الٌمُلٌکِ وَلَمٌ یَکُنٌ لَّھُ وَلِیُّ مِنَ الذَّلِّ وَکَبِّرٌہُ تَکٌبِیٌرًا
कारोबार में बरकत के लिए आप हर रोज मगरिब की नमाज के बाद को अच्छी नियत से सूरह वाकिया की तिलावत करें आप इसे चाहे तो घर पर या या फिर जहां की कारोबार चल रहा हो वहां पर तिलावत करें इंशा अल्लाह ताला आपके कारोबार में बरकत होगी
हम उम्मीद करते हैं आपको हमारी रोजी में बरकत की दुआएं काफी पसंद आई होगी अगर आपको पसंद आई है तो हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा व्हाट्सएप पर शेयर जरूर करें शुक्रिया