दुकान में बरकत की दुआ, दुकान खोलने की दुआ|

 दुकान में बरकत की दुआ

जिस शख्स के पास कोई भी कारोबार या नौकरी वगैरह ना हो उसके घर के खर्च के लिए कोई जरिया न हो अगर कोई कारोबार दुकान वगैरा है भी तो उसमें बरकत नहीं होती है यानी आपके घर में बरकत ही नहीं है तो आज हम बहुत ही अच्छी दुआ लेकर आए हैं जो कीअगर आप पढ़ते हैं तो आपको काफी असर दिखेगा आप इस बरकत वाली दुआ को जरूर पड़ी है|


अगर आप इस अमल को करेंगे इंशाल्लाह आपकी गरीबी से जुड़ी तमाम परेशानियां दूर हो जाएगी आप इस दुआ को जरूर पढ़ें और दुआ से पहले बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम जरूर पढ़ लें|


प्यारे दोस्तों आपको इस अमल को सुबह में फजर की नमाज के बात करना है इस अमल को आप दिन में नहीं 

कर सकते किसी ने अगर आपको वजीफा करते वक्त आवाज देती तो आपका वजीफा मुकम्मल नहीं होगा 


दुकान में बरकत की दुआ



बहुत छोटी सी दुआ का वजीफा है जो आप आसानी से इसे कर सकते हैं अगर आपको अरबी पढ़ना नहीं आती है तोआप इस दुआ को हिंदी में भी पढ़ सकते हैं|


इस दुआ में इतनी ताकत और बरकत है इस दुआ के पढ़ने से इतनी रहमत आती है क्या इसके पढ़ने से आपकी तमाम परेशानियां खत्म हो जाएंगी इंशाल्लाह यह वजीफा राजा कारोबार किसी भी तिजारत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है|


दुकान में बरकत की दुआ:-

अव्वल और आखिरी में आपको तीन मर्तबा दुरूदे पाक पढ़ना है उसके बाद आपको इस छोटी सी दुआ को 101 मर्तबा पढ़ना है|



इस वजीफा को आपको 40 दिन तक करना है औरतों के लिए यह आसानी है वह अपने पीरियड्स के दौरान इस वजीफा को रोकने आगे से वहीं से शुरू करें दोनों की मुद्दत वहीं से शुरू होगी जहां से पीरियड्स उनके खत्म हो जाएंगे|


ऐसा माना जाता है वजीफा को करने की 40 दिन पूरे होने से पहले अल्लाह ताला आपके सामने रेप से कोई ना कोई जरिया रख देगा और आपका कारोबार में काफी बरकत होगी इंशाअल्लाह 


हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा व्हाट्सएप पर शेयर करें और हमसे लिखने या आपसे सुनने में कोई गलती हो गई हो तो अल्लाह ताला हमें माफ करने की तौफीक अता फरमाए आमीन


दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने