रोजा खोलने की दुआ हिंदी में फोटो | रोजा रखने की नियत

रोजा खोलने की दुआ हिंदी में फोटो

रोजा खोलने की दुआ हिंदी में,अगर आपको भी याद नहीं है रोजा खोलने की दुआ तो पड़े हिंदी में बहुत आसान है आप इसे 30 सेकंड में पढ़ सकते हैं और 10 मिनट में याद कर सकते हैं रोजा खोलने की दुआ


रोजा खोलने की दुआ

रोजा खोलने की दुआ

अल्लाहुम्मा इन्नी लका सुम्तु व बिका आमंतु व अलैका

 तवक्कल्तु व अला रिज़्क़िका अफ्तरतु


तर्जुमा 

ऐ अल्लाह! बेशक मैं ने तेरे लिए रोज़ा रखा, और तुझ पर ईमान लाया, और तुझ पर भरोसा किया, और तेरे ही रिज़्क़ से इफ्तार किया।


इंशा अल्लाह आपको ही आर्टिकल पसंद आया होगा तो जरूर व्हाट्सएप पर शेयर करें अपने दोस्तों के साथ यह भी एक नेकी का काम है,


दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने